उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली नोट की तस्करी करने वाले एक तस्कर को NIA ने किया गिरफ्तार

गोंडा में नकली नोट की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को एनआईए (NIA) की टीम ने गोंडा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि जाली नोटों को तस्कर बांग्लादेश से तस्करी करते थे. पकडे़ गए आरोपी के खिलाफ NIA ने गैर जमानती वारंट जारी करवाया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 1, 2021, 9:52 PM IST

गोंडाः जिले में एनआईए (NIA) ने बांग्लादेश से नकली नोट को तस्कर करने वाले गिरोह के एक सदस्य को वजीरगंज से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनआईए के कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी था. साथ ही आरोपी फरार चल रहा था. इसकी तलाश राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) कर रही थी.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी नकली नोट बांग्लादेश से लाकर देश में तस्कर करने का काम करता था. एनआईए ने नकली नोट के कारोबार में लिप्त एक गिरोह के आठ सदस्यों को भिवंडी मुबंई से गिरफ्तार किया था. उसी गिरोह का एक सदस्य एनआईए टीम को चकमा देकर फरार हो गया था. इसको लेकर एनआईए की टीम लगातार तलाश कर रही थी. रविवार की रात एनआईए की टीम और वजीरगंज की टीम ने फैजाबाद रोड नगवा गांव के पास से मोहम्मद शादाब पुत्र अब्दुल रसीद खान निवासी मुगलजोत खोरहंसा को गिरफ्तार किया है.

सयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार करने वाली टीम में एनआईए निरीक्षक अमूल कडू, दारोगा विष्णु शिंदे, मनोज सिंह, सिपाही अरुण मोरे और प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज संतोष तिवारी, दारोगा जितेन्द्र वर्मा और सिपाही चंदन मिश्रा शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details