उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: पीएम मोदी ने 'स्वयं सहायता समूह' की महिलाओं से किया संवाद - पीएम नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान पीएम ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की कहानी भी सुनी. वहीं समूह की महिलाओं ने पीएम को नर्सरी के पौधे और फूल भेंट करने की इच्छा भी जताई.

etv bharat
पीएम मोदी ने किया आत्मनिर्भर स्वयं सहायत समूह की महिलाओं से संवाद.

By

Published : Jun 26, 2020, 6:38 PM IST

गोंडा:जिले के हलधर मऊ ब्लाक के कमालपुर गांव में स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं से शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और उसकी सफलता की कहानी जानी. पीएम ने धनगर महिला सहायता समूह की अध्यक्ष विनीता पाल से उनके समूह द्वारा किए गए नर्सरी के कार्यों को लेकर सवाल किया और पौधे कहां से मिले इसकी जानकारी ली. समूह की अध्यक्षा ने पीएम को नर्सरी लगाए जाने की अपनी पूरी कार्य प्रणाली से अवगत कराया.

पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए महिलाओं से किया संवाद.

इस अवसर पर समूह की महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए पीएम ने कहा कि समूह की महिलाओं ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है. वहीं तैयारी से अवगत कराया और पीएम ने सहायता समूह की महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए समूह की महिलाओं ने उन्हें नर्सरी के पौधे और फूल भेंट करने की इच्छा जताई. पीएम ने सभी को धन्यवाद दिया.


वहीं पीएम के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि पीएम ने गोंडा का महिलाओं से बात की यह जिले के लिए गर्व की बात है. गांव की महिलाओं ने बहुत बेहतर काम किया है. उन्होंने समूह को बधाई देते हुए कहा कि आशा करता हूं कि आगे भी महिलाएं और अच्छा काम करेंगी और जिले के साथ देश के विकास में भी योगदान देंगी.


जिले के डीएम डॉ. नितिन बंसल ने कहा कि पीएम ने समूह की महिलाओं से उनके आत्मनिर्भर बनने की कहानी सुनी. डीएम के कहा कि लाॅकडाउन के दौरान भी समूह ने नर्सरी का कमा करके रोजगार पैदा किया है, जो मौजूदा समय में जिले में एक मिसाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details