गोंडा:जिले के हलधर मऊ ब्लाक के कमालपुर गांव में स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं से शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और उसकी सफलता की कहानी जानी. पीएम ने धनगर महिला सहायता समूह की अध्यक्ष विनीता पाल से उनके समूह द्वारा किए गए नर्सरी के कार्यों को लेकर सवाल किया और पौधे कहां से मिले इसकी जानकारी ली. समूह की अध्यक्षा ने पीएम को नर्सरी लगाए जाने की अपनी पूरी कार्य प्रणाली से अवगत कराया.
इस अवसर पर समूह की महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए पीएम ने कहा कि समूह की महिलाओं ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है. वहीं तैयारी से अवगत कराया और पीएम ने सहायता समूह की महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए समूह की महिलाओं ने उन्हें नर्सरी के पौधे और फूल भेंट करने की इच्छा जताई. पीएम ने सभी को धन्यवाद दिया.