गोण्डा:जिले में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालना महंगा पड़ गया. जिसकी शिकायत कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कोतवाली पुलिस को दी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पकड़े गए छात्रों के पास से 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुआ है. वहीं, तीसरा आरोपी छात्र की पहचान की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
अवैध तमंचे के साथ छात्रों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, गिरफ्तार - गोण्डा अपर पुलिस अधीक्षक
गोण्डा जिले में असलहे के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना 2 छात्रों को महंगा पड़ गया. प्रधानाचार्य की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से 2 अवैध तमंचे और 2 कारतूस बरामद हुआ है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में स्थानीय लाल बहादुर कॉलेज में पढ़नेवाले 2 छात्र सुबोध और शुभम शुक्ला ने क्लास रूम में अवैध असलहे के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डाला था. जिसकी सूचना जब प्रधानाचार्य को लगी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी. कोतवाली नगर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए छात्रों के पास से 2 अवैध असलहे और 2 कारतूस बरामद हुआ है. दोनों छात्रों को असलहा कहां से मिला उसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस अभी सभी पहलुओं पर जांच कर रही और मामले में जो भी दोषी होगा. उसपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-असलहे के साथ फोटो वायरल करने वालों में 13 पर केस दर्ज, 6 गिरफ्तार