उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: लॉकडाउन में कोरोना योद्धाओं को बुजुर्गों की टीम पहुंचा रही जलपान - गोंडा कोरोना वायरस समाचार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है. वहीं स्वास्थ्यकर्मी और अन्य कर्मचारी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं को बुजुर्गों की एक टीम जलपान पहुंचा रही है. बुर्जुग सेवादारों का कहना है कि इन योद्धाओं की सेवा करना हम सबका फर्ज बनता है

कोरोना योद्धाओं को बुजुर्गों की टीम पहुंचा रही जलपान
कोरोना योद्धाओं को बुजुर्गों की टीम पहुंचा रही जलपान

By

Published : Apr 6, 2020, 9:19 AM IST

गोंडा: कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है और लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं गोंडा में सिंधी समाज के एक बुजुर्गों की टीम सड़कों पर मुस्तैद कोरोना योद्धाओं को जलपान कराकर इस लड़ाई में अपना योगदान दे रही है. बुजुर्ग सड़कों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मियों को चाय नाश्ता देकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं.

लॉकडाउन के पालन को लेकर गोंडा जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर के हर चौराहे, बाजार और दूसरे जिलों को जोड़ने वाले बाईपास सड़कों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, जो पूरे दिन कड़कती धूप में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं जिले के बुजुगों की टीम अपने घर से चाय नाश्ता लेकर इन कोरोना योद्धाओं तक पहुंच रही है और उन्हें जलपान करा रही है.

इन सेवादारों का कहना है कि इस संकट की घड़ी में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मचारी और अन्य विभागों के कर्मचारी अपना काम घर से दूर रहकर और जीवन दांव पर लगाकर कर रहे हैं. वे लोगों की सुरक्षा का खातिर इस खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं, तो ऐसे में इन योद्धाओं की सेवा करना हम सबका फर्ज बनता है और उनकी सेवा कर पाना बड़े ही सौभाग्य की बात है. इस सेवा से उन्हें आत्मीय शांति मिल रही है.

ये भी पढ़ें-गोण्डा: सपा नेता समेत 2 की गोली मारकर हत्या, 7 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details