गोंडा: कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है और लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं गोंडा में सिंधी समाज के एक बुजुर्गों की टीम सड़कों पर मुस्तैद कोरोना योद्धाओं को जलपान कराकर इस लड़ाई में अपना योगदान दे रही है. बुजुर्ग सड़कों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मियों को चाय नाश्ता देकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं.
लॉकडाउन के पालन को लेकर गोंडा जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर के हर चौराहे, बाजार और दूसरे जिलों को जोड़ने वाले बाईपास सड़कों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, जो पूरे दिन कड़कती धूप में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं जिले के बुजुगों की टीम अपने घर से चाय नाश्ता लेकर इन कोरोना योद्धाओं तक पहुंच रही है और उन्हें जलपान करा रही है.