उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोण्डा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों ने बढ़ाया हाथ

By

Published : Mar 29, 2020, 2:07 PM IST

गोण्डा जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों ने सरकार के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. शहर के समाजसेवी संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये का दान दिया है. वहीं रिटायर्ड प्रोफेसर परमानंद श्रीवास्तव ने अपने एक माह का पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर अपना सहयोग दिया.

etv bharat
समाजसेवी संजय श्रीवास्तव ने दिया 50 हजार रुपये का सहयोग.

गोण्डा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के बड़े-बड़े उद्योगपति और फिल्मी जगत के लोग सरकार के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. वहीं गोंडा जिले में तो आम लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं. जिले में ऐसे दर्जनों लोग हैं जो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी मदद भेजकर देश का सहयोग कर रहे हैं.

कोरोना से लड़ने के लिए लोगों ने सरकार का किया सहयोग
शहर के नवीन गल्ला मंडी के सामने रह रहे समाजसेवी संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से खाते में भेजा है. साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस को दस हजार नकद दे कर सहयोग कर रहे हैं.

जिले के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर परमानंद श्रीवास्तव ने अपने एक माह का पेंशन 81603 रुपया मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर अपना सहयोग दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details