गोण्डा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के बड़े-बड़े उद्योगपति और फिल्मी जगत के लोग सरकार के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. वहीं गोंडा जिले में तो आम लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं. जिले में ऐसे दर्जनों लोग हैं जो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी मदद भेजकर देश का सहयोग कर रहे हैं.
गोण्डा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों ने बढ़ाया हाथ - corona virus in india
गोण्डा जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों ने सरकार के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. शहर के समाजसेवी संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये का दान दिया है. वहीं रिटायर्ड प्रोफेसर परमानंद श्रीवास्तव ने अपने एक माह का पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर अपना सहयोग दिया.
समाजसेवी संजय श्रीवास्तव ने दिया 50 हजार रुपये का सहयोग.
कोरोना से लड़ने के लिए लोगों ने सरकार का किया सहयोग
शहर के नवीन गल्ला मंडी के सामने रह रहे समाजसेवी संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से खाते में भेजा है. साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस को दस हजार नकद दे कर सहयोग कर रहे हैं.
जिले के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर परमानंद श्रीवास्तव ने अपने एक माह का पेंशन 81603 रुपया मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर अपना सहयोग दिया है.