गोंडा: जिले में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर मोबाइल चार्जिंग के लिए ग्रमीणों की लाइन लगती है. मोबाइल चार्जिंग न होने से ग्रामीणों में आपस में नोकझोंक भी हो जाती है. दरअसल जिले में हो रही बारिश के चलते बिजली के खंभे व पेड़ गिरे हैं. इसके कारण मसकनवा बाजार व आसपास के इलाकों में बिजली नहीं है. बिजली नहीं होने के कारण स्थानीय लोग मोबाइल चार्जिंग के लिए स्टेशन परिसर पर मोबाइल लगाकर चार्ज कर रहे है.
इस रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चार्जिंग के लिए आपस में भिड़े ग्रामीण - गोंडा समाचार
मोबाइल चार्जिंग के लिए ग्रामीण मसकनवा रेलवे स्टेशन पर घंटों लाइन लगाकर फोन चार्ज कर रहे हैं. मोबाइल चार्जिंग करने को लेकर ग्रामीण आपस में लड़ाई करने को आतुर हो गए हैं.
रेलवे स्टेशन.
जनिए क्या है पूरा मामला:
- मामला जिले के मसकनवा रेलवे स्टेशन का है.
- बारिश के चलते मसकनवा कस्बे में दो दिनों से लाइट नहीं है.
- लाइट न होने के कारण ग्रामीण अपना मोबाइल चार्ज नहीं कर पा रहे हैं.
- ग्रामीण स्टेशन प्लेटफॉर्म पर बिजली बोर्ड लगाकर मोबाइल चार्जिंग कर रहे हैं.
- मोबाइल चार्जिंग करने के लिए ग्रामीणों आपस में भिड़ रहे हैं.