उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: बाहर से आए लोगों का चेकअप करने गईं आशा बहुओं के साथ अभद्रता और मारपीट, फाड़ा रजिस्टर - गोण्डा समाचार

यूपी में गोण्डा के परसापुर थाना क्षेत्र में बाहर से आए लोगों का नाम लिखने गई आशा बहुओं के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और बदसलूकी करते हुए उनका रजिस्टर फाड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

gonda latest news
आशा बहू से मारपीट

By

Published : Apr 8, 2020, 9:32 AM IST

गोण्डा : कोरोना वायरस को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. जिले में देश विदेश से आये हुए लोगों की सूची बनाने के लिए जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव में सर्वे कर रही है.

जिले में परसापुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज के तकिया मोहल्ले में सर्वेक्षण में लगाई गई आशाबहु बीना यादव गांव में सर्वे कर रही थी. सर्वे करने के दौरान विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने महिला कर्मचारी से अभद्रता व मारपीट की तथा रजिस्टर फाड़ दिया. आशा बहू बीना यादव ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी व स्थानीय पुलिस को दी.

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. पीड़िता बीना यादव ने बताया कि 6 अप्रैल को भौरीगंज के तकिया मोहल्ले में बाहर से आए लोगों की सूची बनाने के लिए निकली थी. दुबई, सऊदी अरब, दिल्ली, मुंबई व कोलकाता से आए हुए बाहरी लोगों की सूची बना रही थी. 23 लोगों की सूची बनाकर आगे बढ़ी तो गांव के अनीश, मौफुज, मुजीब, जौकल, साहिल और सिराजुद्दीन ने उससे अभद्रता, गाली गलौज करते हुए सरकारी रजिस्टर फाड़ दिया.

वे लोग गाली देते हुए उसके लड़के को लात घूंसा मारने लगे. वह दूसरी आशा बहू को भी मारने के लिए बढ़े. महिलाकर्मी ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी.

सीओ करनैजगंज कृपाशंकर कनौजिया ने बताया कि 6 अप्रैल को भौरीगंज के तकिया मोहल्ले में आशा बहू ड्यूटी के लिए गई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की व सरकारी रजिस्टर को फाड़ दिया. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जल्द से जल्द अन्य को भी गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details