गोण्डा :यूपी के गोण्डा जिले में धानेपुर बालिका इंटर कालेज में सपा-बसपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें सपा के पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने एक बार फिर से भाषाई मर्यादा तोड़ी है. पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है. अगर इस बार भाजपा जीत गई तो मोदी कानून बनाकर आम जनता का मत देने का अधिकार भी छीन लेंगे. उन्होने भाजपा प्रत्याशी पर गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है.
विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर दिया विवादित बयान - dhanepur girls inter collage
गोण्डा में विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने भाषा की मर्यादा तोड़ते हुए नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर विवादित बयान दिया है. वहीं पंडित सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन पर गरीबों की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है.
जिले में धानेपुर के बालिका इंटर कालेज में मंगलवार को गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के समर्थन मे समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन मे मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाज के पूर्व मंत्री पंडित सिंह भाजपा प्रत्याशी पर हमला करते हुए उनपर गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया.
पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पांच वर्षों तक जनता से दूरी बनाकर रहने वाले लोग फिर से जनता के बीच में आए हैं. भाजपा प्रत्याशी पर बोलते हुए पंडित सिंह बहक गए और एक बार फिर से भाषा की गरिमा को तोड़ते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बदमाश बता डाला. पूर्व मंत्री ने कहा कि मोदी व शाह बदमाशों का गिरोह चला रहे हैं.