गोण्डा :यूपी सरकार ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का आखिरी विस्तार किया. इस मंत्रिमंडल विस्तार में 7 नए चेहरों को जगह दी गयी. इसमें गोण्डा जिले के मूल निवासी व बलरामपुर से विधायक पलटू राम भी शामिल हैं. पलटूराम को अनसूचित जाति के कोटे से जगह मिली है. सरकार ने इस मंत्रि मण्डल विस्तार में चुनाव को देखते हुए सभी वर्गों को खुश करने की नियत से हर वर्ग से चेहरों को शामिल किया है.
विधायक पलटूराम के राज्यमंत्री बनने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. उनके समर्थकों व परिवार के लोगों ने इस मौके पर जश्न मनाया. लोगों ने पटाखे छोड़े व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाए. वहीं विधायक पलटू राम के मंत्री बनाये जाने पर उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानमती ने मीडिया से बात करते हुए कहा- कि वो जनता की सेवा करेंगे, जनता का ख्याल रखेंगे, जनता के सुख-दुख में साथ देंगे. इसके अलावा उन्होंने पति के मंत्री बनने का श्रेय गोंडा व बलरामपुर वासियों के साथ-साथ पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया.