उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: अनियंत्रित डीसीएम पलटी, घंटों चला रेस्क्यू - up latest news

यूपी के गोंडा जिले में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर मार्ग पर महाराजगंज मोहल्ले के पास ओवरलोड अनियंत्रित भूसा लदी डीसीएम पलट गई. जिसके कारण तीन राहगीर घायल हो गए, जबकि तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि इस भीषण एक्सीडेंट में किसी मौत नही हुई. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अनियंत्रित डीसीएम पलटी
अनियंत्रित डीसीएम पलटी

By

Published : Nov 24, 2021, 10:18 AM IST

गोण्डा: यूपी के गोंडा जिले में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर मार्ग पर महाराजगंज मोहल्ले के पास ओवरलोड अनियंत्रित भूसा लदी डीसीएम पलट गई. जिसके कारण तीन राहगीर घायल हो गए, जबकि तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से घंटों रेस्क्यू कर डीसीएम के नीचे दबे ई रिक्सा, मैजिक व मोटरसाइकिल को बाहर निकाला. वहीं एक्सीडेंट के बाद गोण्डा बलरामपुर मार्ग पर जाम लग गया. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है.






मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गोंडा बलरामपुर रोड पर महाराजगंज के पास रात 9 बजे अनियंत्रित डीसीएम एक घर में घुस गई थी, जिसके नीचे तीन गाड़ियां दब गई. वहीं तीन राहगीर घायल हुए हैं. जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

अनियंत्रित डीसीएम पलटी

यह भी पढ़ें- तुम झंडा नोचोगे तो हम तुम्हारे बिल्ले नोच देंगे

वहीं पुलिस ने जेसीबी क्रेन की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर डीसीएम के नीचे दबी तीन गाड़ियों को बाहर निकाला है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details