उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात हैं विपक्षी दल के कार्यकर्ता - anish shukla magistrate gonda

यूपी के कई जिलों में ईवीएम बदलने की बातें सामने आई. विपक्षी नेताओं द्वारा बीजेपी सहित प्रशासन की मंशा पर भी सवाल उठाए गए. गोण्डा जिले में भी ईवीएम की सुरक्षा के लिए विपक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात निगरानी रखी जा रही है.

ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात विपक्षी दल के कार्यकर्ता.

By

Published : May 21, 2019, 9:05 PM IST

गोण्डा : जिले के नवीन गल्ला मंडी में रखी कैसरगंज और गोण्डा लोकसभा की ईवीएम की सुरक्षा का जिम्मा अब विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने उठा लिया है. विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता दिन-रात रुककर ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं.

ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात विपक्षी दल के कार्यकर्ता.

सपा कार्यकर्ता का आरोप

  • सपा कार्यकर्ता का आरोप है कि उन्हें प्रशासन के अधिकारियों पर भरोसा नहीं है.
  • सीआरपीएफ और पुलिस के जवान मौजूद हैं, लेकिन हमें पुलिस पर भी भरोसा नहीं है.
  • हम लोग बाहर रुक कर प्रशासन और यहां आने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

यहां पर पूरी चाक चौबंद व्यवस्था है, कहीं से भी चूक की कोई संभावना नहीं है. पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं न कोई अंदर आ सकता है न ही कोई बाहर जा सकता है. सीसीटीवी भी लगी हुई है उससे भी निगरानी की जा रही है.

-अनीश शुक्ला, मजिस्ट्रेट

चार दिन पहले इनकी ईवीएम मशीन पंडरी कृपाल ब्लॉक वाले भटौली वाले गोदाम में रखी थी. जब हम लोगों को पता चला कि वहां की ईवीएम निकाली गई है और छिपाकर कहीं रख दिए हैं तब से हम इनका पीछा कर रहे हैं. एक तो यह ईवीएम बदलना चाहते है और दूसरा जो 50 वोट ट्रायल में डाले गए थे बहुत से बूथों पर उनको डिलीट किये बिना रख दिए है. उन्होंने लिख के दिया है कि गोण्डा लोकसभा के दो बूथों पर 50 वोट डिलीट नहीं किये गए है तो ऑब्जर्वर ने दो पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया है. जब से बॉक्स उठ कर आया है तब से स्ट्रांग रूम की निगरानी करा रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह से सरकार के दबाव में काम कर के भाजपा को जिताने के लिए कटिबद्ध है.

- पंडित सिंह, सपा प्रत्याशी, गोण्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details