गोंडा:साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में ठगी के शिकार हुए 23 लोगों को पुलिस द्वारा पैसा वापस कराया गया. साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी, ऑनलाइन KYC, सस्ते दामों पर गाड़ी खरीदने-बेचने, टावर लगवाने, बोनस पॉइंट देने, क्रेडिट लिमिट बढ़वाने, CSP अलॉटमेंट, पैसे रिफंड करवाने, रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड, सस्ते दामों पर इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने आदि का प्रलोभन देकर लोगों से लाखों की ठगी की गई थी. शिकायत पर गोंडा पुलिस एक्शन में आई और साइबर सेल के माध्यम से मामले का खुलासा किया. इसके बाद 14 लाख 70 हजार 285 रुपये लोगों के खाते में वापस किया गया. पीड़ित पैसा पाकर खुश हैं और पुलिस को धन्यवाद दिया.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में साइबर सेल में 23 पीड़ितों ने मामला दर्ज कराया था. इनमे से एक डॉक्टर के खाते से 3 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए गए थे, जबकि इसी तरह अन्य 22 लोगों को मिलाकर करीब 15 लाख रुपये ठगे गए थे, जिन्हें आज वापस कराया गया है.