गोण्डा : बिना किसी काम के एक बाइक पर सवार होकर निकले पांच लोग. ऐसे लोगों को सबक सिखाते हुए जिले की पुलिस ने वाहनों का चालान काटकर जुर्माना वसूला. जिले में अबतक 4206 वाहनों का चालान काटा गया.
लॉक डाउन के दौरान गोंडा में बाइक पर निकला पूरा परिवार - लॉक डाउन न्यूज
जिले में बिना किसी काम के एक बाइक पर सवार होकर निकले पांच लोग. ऐसे लोगों को सबक सिखाते हुए जिले की पुलिस ने वाहनों का चालान काटकर जुर्माना वसूला. जिले में अबतक 4206 वाहनों का चालान काटा गया.
एक बाइक पर एक ही परिवार के लोग हैं जो अपने साथ साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि लॉक डाउन का पालन कराने के लिए लगातार पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा कराई जा रही है लेकिन कुछ लोग जानबूझकर नियम तोड़ रहे हैं और खतरा पैदा कर रहे हैं. अब तक 4206 वाहनों का चालान कर उनसे 4.85 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं 68 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है.