उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: गन्ना लदे ट्रॉली और कार के बीच आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, 3 घायल - gonda today news

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में एक तेज रफ्तार कार गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सामने से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार में आमने-सामने हुई भिड़ंत.

By

Published : Dec 15, 2019, 3:40 AM IST

गोण्डा: जिले के थाना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक स्विफ्ट डिजायर कार और गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार सवार सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी के सभी घायलों का गोंडा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई कर रही है.

गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार में आमने-सामने हुई भिड़ंत.


कार सवार युवक की मौत
घटना जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपूरपुर मोड़ के पास की है. तेज रफ्तार कार गोण्डा से लखनऊ की तरफ आ रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार 25 वर्षीय हरिकेश गोश्वामी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

स्विफ्ट कार और गन्ना लदे ट्रॉली में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए . सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details