उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: पिस्टल लोड करने के लिए दो दोस्तों में हुई छीना-झपटी, एक की मौत - gonda crime news

गोण्डा में कोतवाली नगर क्षेत्र के तिवारी बाजार में मंगलवार दोपहर पिस्टल लोड करने के लिए दो दोस्तों में हुई छीना-झपटी के बीच अचानक गोली चल गई. जिसमें एक युवक को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिस्टल लोड करने के लिए दो दोस्तों में हुई छीना-झपटी चली गोली.

By

Published : May 21, 2019, 9:54 PM IST

गोण्डा : जिले के तिवारी बाजार स्थित पुष्पा गैस एजेंसी के संचालक का बेटा अपने दोस्त से पिस्टल छीनने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच अचानक गोली चल गई और गोली गैस एजेंसी संचालक के बेटे को लग गई. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

पिस्टल लोड करने के लिए दो दोस्तों में हुई छीना-झपटी चली गोली.

क्या है मामला

  • जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के तिवारी बाजार के रहने वाले नरेंद्र तिवारी की बाजार में ही पुष्पा गैस एजेंसी है.
  • नरेंद्र तिवारी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उनका बेटा अभिषेक बगल के बंटी सिंह की टेंट हाउस की दुकान पर बैठा था.
  • अभिषेक अपने दोस्त से पिस्टल छीनने का प्रयास कर रहा था इसी बीच अचानक गोली चल गई और गोली अभिषेक को लग गई.
  • आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कोतवाली नगर के तिवारी बाजार में पुष्पा गैस एजेंसी के मालिक के बेटे अभिषेक तिवारी चंदन तिवारी आदर्श मिश्रा तीनों दोस्त बंटी टेंट हाउस पर बैठे थे. आदर्श मिश्रा के पास अवैध असलहा था उसको लोड करने के दौरान अभिषेक तिवारी ने असलहे को छीनने का प्रयास किया उसी दौरान छीना-झपटी में गोली चल गई अभिषेक को गोली लगी. आनन-फानन में उसको अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, गोण्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details