गोण्डा : जिले के तिवारी बाजार स्थित पुष्पा गैस एजेंसी के संचालक का बेटा अपने दोस्त से पिस्टल छीनने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच अचानक गोली चल गई और गोली गैस एजेंसी संचालक के बेटे को लग गई. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
क्या है मामला
- जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के तिवारी बाजार के रहने वाले नरेंद्र तिवारी की बाजार में ही पुष्पा गैस एजेंसी है.
- नरेंद्र तिवारी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उनका बेटा अभिषेक बगल के बंटी सिंह की टेंट हाउस की दुकान पर बैठा था.
- अभिषेक अपने दोस्त से पिस्टल छीनने का प्रयास कर रहा था इसी बीच अचानक गोली चल गई और गोली अभिषेक को लग गई.
- आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.