गोंडा: जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में बहराइच मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल तेज रफ्तार आ रही बस और टैक्सी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
गोंडा: बस और टैक्सी के बीच जोरदार भिड़ंत में एक की मौत, 19 घायल - 19 injured in road accident at gonda
जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में 19 घायल, एक की मौत.
सड़क हादसे में एक की मौत 19 घायल
- जिले के बहराइच मार्ग पर मल्लापुर के पास बस और टैक्सी की आमने-सामने भिड़ंत में 19 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई.
- वहीं बस में सवार कई अन्य कई लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.
- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने 3 को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.
- पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह और सीओ सिटी महावीर सिंह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.
- घायलों में इकराम, सौरभ गुप्ता, भोले, सदीद खातून, लाल जी देवी, सुन्दरवती, महेश, प्रवीण, सीतराम, सैय्यद अली, राजकुमार, वहीदा, हशतुल निशा शामिल हैं.
- इन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं घायलों में दो गंभीर रूप से घायल इकराम और सौरव गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है.
- वहीं उपचार के दौरान सीताराम राम की मौत हो गई.