उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: 15 बोरी गुटखा बरामद, 1 गिरफ्तार - one arrested in gonda

गोण्डा में लॉकडाउन के दौरान गुटखा बेचकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. पुलिस ने छापेमारी कर 15 बोरी गुटखे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

gonda news
15 बोरी गुटखा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 27, 2020, 4:54 AM IST

Updated : May 29, 2020, 6:34 PM IST

गोण्डा: लॉकडाउन में सरकार ने पान-मसाला और गुटखे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र मे पुलिस ने चोरी छिपे गुटखा बेचा जा रहा था. पुलिस ने 15 बोरी गुटखा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा बरामद किए गए गुटखे की कीमत करीब 3 लाख रुपए है. गुटखा असली है या नकली इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.

धानेपुर पुलिस को मुजेहना चौराहे के पास चोरी छिपे गुटखे बेचने की सूचना मिली थी. धानेपुर एसओ संतोष तिवारी ने अपनी टीम के साथ छापा मारकर 15 बोरी गुटखा बरामद किया. वहीं मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहा.

सीओ मनकापुर ने बताया कि चोरी छिपे गुटखा बेचने का सूचना मिली थी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 बोरी गुटखा बरामद किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 29, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details