उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: ओमप्रकाश राजभर ने कहा, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार व गुंडाराज कायम - ओम प्रकाश राजभर की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया. वह जिले में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.

पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे ओमप्रकाश राज.
पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे ओमप्रकाश राज.

By

Published : Nov 9, 2020, 2:22 AM IST

गोण्डा:जिले में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहुंचे. उन्होंने गौरा विभानसभा क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट में आयोजित कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर दिशा- निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला किया.

ओमप्रकाश राजभर ने किया योगी सरकार पर हमला.
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में 500 रुपये में काम हो जाता था. इस सरकार में दस हजार देने पर भी काम नहीं हो रहा है. इस सरकार में अपहरण कुटीर उद्योग हो गया है और हत्या आम बात हो गई है. उन्होंने कहा कि जो नारा देकर भाजपा सरकार आई थी. उस पर वह बुरी तरह से फेल हो गई. इस सरकार में गुंडाराज और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. पीड़ित की थाने में सुनी नहीं जा रही है.

पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए पैसे ले रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार नीचे से ऊपर तक है. अगर 2022 में हमारी सरकार बनती है, तो जिस प्रकार मायावती और कल्याण सिंह के समय अपराधी प्रदेश छोड़कर चले गए थे. उसी तरीके से अपराधी या तो जेल में होगा या फिर प्रदेश छोड़कर चला जाएगा.

राजभर ने किसानों के पराली जलाने पर सरकार की ओर से की जाने वाली कार्रवाई पर कहा कि जब किसान की फसल जलती है, तो उसकी खबर दिल्ली नहीं पहुंचती है. अगर किसान खेत में पराली जला देता है, तो वह खबर दिल्ली तक पहुंच जाती है. सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने कभी खेती नहीं की है. उन्हें खेती के बारे में कुछ भी नहीं पता है. किसानों पर दर्ज मुकदमा सरकार अगर एक सप्ताह में वापस नहीं लेती है, तो लखनऊ में किसानों के साथ धरने दूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details