गोंडा: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोंडा पहुंचे. यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान भारतीय सुहैल देव समाज पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा समर्थको को मंच से पार्टी की प्राथमिकताएं गिनाकर चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान किया गया.
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश पर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश संविधान को नहीं मानते हैं. अखिलेश के खुद को शूद्र बताने वाले बयान पर राजभर ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में शूद्र शब्द का प्रयोग नहीं किया था और अखिलेश यादव पहले इंसान हैं जो ऐसा कह रहे हैं. मुझे तो नहीं लगता की अखिलेश शूद्र हैं. राजभर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जब ये लोग सत्ता में होते हैं तब बात नहीं करते. तब न इनको चौपाई दिखती है और न शूद्र कहते हैं. जब सत्ता से बाहर होते हैं तब अनर्गल बयानबाजी करते हैं. राजभर ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सदन में जनता के हक की लड़ाई लड़ेंगे. छुट्टा जानवरों से लोगों को निजात मिलनी चाहिए. वहीं घरेलू बिजली बिल माफ होना चाहिए. राजभर ने यह भी कहा कि गरीबों का मुफ्त इलाज हो और सरकार विकास पर काम करे.