गोण्डा:कटराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात दबंगों ने 65 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दबंगों और मृतक के बीच तालाब की जमीन को लेकर पुरानी रंजिश थी, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है. बुजुर्ग के पुत्र ने गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है.
गोण्डा: तालाब के विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या - अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार
यूपी के गोण्डा में तालाब को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
मामला कटराबाजार थाना क्षेत्र स्थित राजगढ़ कोरिन पुरवा का है. पुलिस के अनुसार दो पक्षों में जमीन विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. उसी विवाद में दूसरे पक्ष ने वृद्ध रामचंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने पहुंचकर मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि तालाब के विवाद को लेकर वृद्ध की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.