गोण्डा: जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया. जिला पोषण समिति की बैठक में उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी प्राइमरी स्कूल जहां पर आंगनबाड़ी केन्द्र, बाउन्ड्रीवाल तथा आवश्यकतानुरूप जगह उपलब्ध है, उन सभी स्कूलों में पोषण वाटिका बनवाई जाए. साथ ही इस कार्य में उद्यान विभाग का सहयोग लिया जाय. इसके अलावा पोषण मिशन के तहत गोद लिए गांवों में गोद लेने वाले अधिकारियों के जाने और पोषण की स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए.
पोषण समिति की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जनपद के 753 अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराया गया है. साथ ही 9243 बच्चों के स्वास्थ्य में क्रमिक सुधार हुआ है. इसी प्रकार ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 40548 कुपोषित एवं अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों के 9815 परिवारों को जॉब कार्ड भी प्रदान करने का काम किया गया है. खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा कुपोषित 33 हजार 891 बच्चों के परिवारों को निशुल्क राशन मुहैया कराया गया. साथ ही अभी 6657 बच्चों को राशन दिया जाना शेष है.
बैठक में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार की समीक्षा की गई. इसके तहत जिले में 22686 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 891 एनीमिक महिलाओं मे से 495 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार कराया गया है. इसी प्रकार पंचायतीराज विभाग की ओर से 20 हजार 914 कुपोषित परिवारों के लिए शौचालय बनवाने के साथ ही 2381 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. वजन माप के लिए 3095 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3095 स्टेडियोमीटर, 3095 इंफेन्टोमीटर, 3095 इंफेन्ट वेईंग स्केल तथा 1935 के सापेक्ष 1160 मदर एण्ड चाईल्ड वेईंग स्केल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है.