गोंडा: जिले में मंगलवार को नोडल अधिकारी डॉ. राज शेखर ने जिले में पहुंच कर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में विकास कार्यों व योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को संचालित योजनाओं में शीघ्रातिशीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए.
नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक विभागों में लापरवाही देखने पर अधिकारियों को फटकार लगाई
इस बैठक में जिलाधिकारी सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे हैं. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सरकार द्वारा जो भी बजट मिला है, उस बजट में जितना काम हो सकता है, उतना काम समय सीमा में पूरा करें. वहीं नोडल अधिकारी ने कुछ विभागों में लापरवाही देखने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई.
निर्माणाधीन पुलिस बैरक व गोदाम का किया निरीक्षण
- नोडल अधिकारी राज शेखर का काफिला जिले में श्रम विभाग के औचक निरीक्षण के लिए निकल पड़े.
- निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन में सिपाहियों के लिए बन रहे बैरक की निर्माण की गुणवत्ता चेक किया.
- इस दौरान उन्होंने बजट के अभाव में काम रुका हुआ मिला.
ये भी पढ़ें:गोंडा: ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, किसानों में मायूसी
कृषि विभाग में नवनिर्मित बहु उद्देशीय बीज गोदाम और तकनीकी भवन का निरीक्षण किया.भवन को शीघ्र ही हैण्डओवर कराने के निर्देश कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अधिकारी को दिए हैं. साथ ही 13 बैरकों में प्रत्येक बैरक में 16 आरक्षियों के ठहरने की व्यवस्था होगी.
-डॉ. राज शेखर, नोडल अधिकारी