गोण्डा:शासन के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के नोडल अधिकारी व प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डाॅ. राजशेखर ने कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, जलभराव, फॉगिंग, कोविड-19 एवं बाढ़ की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की.
जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने नोडल अधिकारी को संचारी रोग नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों से अवगत कराया. तैयारियों का संज्ञान लेते हुए नोडल अधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभी से सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्राम स्तर पर निगरानी समितियां को जलभराव रोकने के लिए व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के लिए कहा है.
समय-समय पर कराएं कीटनाशक का छिड़काव
डीपीआरओ ने बताया कि 490 उथले नलों का सर्वे कार्य कराया जा रहा है. दूषित जल के प्रयोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं नगर क्षेत्रों में सफाई की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार नगर में सफाई अभियान चलाएं और कीटनाशकों का छिड़काव समय-समय पर संबंधित अधिकारी कराते रहें, ताकि संचारी रोगों के फैलने की गुुंजाइश न रहे.
नोडल अधिकारी ने सीएमओ से मांगा जवाब
नोडल अधिकारी ने कोविड-19 के बारे में सीएमओ से विस्तृत जानकारी ली. सीमएओ ने उन्हें बताया कि जिले में अब तक कुल 208 संक्रमित आए हैं, जिनमें से 180 संक्रमित गोण्डा से और गोण्डा निवासी 28 संक्रमित बाहर आए हुए हैं. सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में कुल 37 एक्टिव केस हैं और 7 संक्रमितों की मृत्यु हुई है. नोडल अधिकारी ने सीएमओ से सभी मृत संक्रमितों की मृत्यु रिपोर्ट मांगी है.
आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 बाढ़ चैकियां सक्रिय
बैठक में एडीएम राकेश सिंह ने बताया कि बाढ़ की स्थिति में तहसील करनैलगंज और तरबगंज के कुल 94 ग्राम सभाओं के 1338 गांव प्रभावित हो सकते हैं, जिसकी लगभग ढाई लाख की आबादी प्रभावित हो सकती है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में दोनों क्षेत्रों में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है. फिर भी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 बाढ़ चैकियां सक्रिय हैं. इसके अतिरिक्त पशु चारे, नावों की व्यवस्था, पशुओं का टीकाकरण, बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों को राशन भोजन आदि की उपल्बधता सुनिश्चित कराने के लिए मुुकम्मल तैयारियां कर ली गई हैं.
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सीएमओ डॉ. मधु गैरोला, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, पीडी सेवाराम चौधरी, डीडीओ रजत यादव, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीपीओ मनोज कुमार, एक्सईएन जल निगम मुुकीम अहमद, एक्सईएन विद्युत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ देवराज, यूनीसेफ डीएमसी शेषनाथ सिंह, ईओ नगर पालिका विकास सेन, डीपीएम अर्वन स्वच्छता नितेश राठौर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे.