उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: नोडल अधिकारी ने किया जिले का दौरा, कानून व्यवस्था का जाना हाल

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में डीजी होमगार्ड जी.एल.मीना जिले के दौरे पर पहुंचे. जी.एल.मीना जिले के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. नोडल अधिकारी का कहना है कि जिले में आने का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करना है.

नोडल अधिकारी जी.एल. मीना ने किया जिले का दौरा.

By

Published : Oct 23, 2019, 9:36 AM IST

गोण्डा: जिले का नोडल अधिकारी बनाए जाने के बाद डीजी होमगार्ड जी.एल.मीना पहली बार मंगलवार देर शाम जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होने जिले में आम लोगों से बातचीत कर कानून व्यवस्था का हाल जाना.

दौरे के बारे में जानकारी देते नोडल अधिकारी जी.एस.मीना.
जिले का दौरा कर जाना कानून व्यवस्था का हाल
  • मंगलवार देर शाम प्रदेश के होमगार्ड के डीजी और नोडल अधिकारी जी.एल.मीना ने जिले में दौरे पर पहुंचे.
  • नोडल अधिकारी ने नगर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का निरीक्षण किया और जिले में कानून व्यवस्था का हाल जाना.
  • नगर कोतवाली से डीजी साइकिल पर सवार होकर पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी के साथ पेट्रोलिंग की.
  • डीजी जी.एल.मीना महिला अस्पताल, पीपल तिराहा, भरत मिलाप चौराहा होते हुए महाराजगंज पुलिस चौकी पहुंचे.
  • एकता चौराहे पर डीजी ने दुकानदारों का हालचाल जाना और उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें- सिद्धू की पत्नी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

गोण्डा आने का उद्देश्य कानून व्यवस्था की समीक्षा करना, लोगों की समस्याओं को सुनना, उसका निदान करना है. हम सभी एक सिपाही है और सिपाही की तरह लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को सुनना मेरा उद्देश्य है.
- जी.एल.मीना, नोडल अधिकारी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details