गोण्डा: जिले का नोडल अधिकारी बनाए जाने के बाद डीजी होमगार्ड जी.एल.मीना पहली बार मंगलवार देर शाम जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होने जिले में आम लोगों से बातचीत कर कानून व्यवस्था का हाल जाना.
- मंगलवार देर शाम प्रदेश के होमगार्ड के डीजी और नोडल अधिकारी जी.एल.मीना ने जिले में दौरे पर पहुंचे.
- नोडल अधिकारी ने नगर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का निरीक्षण किया और जिले में कानून व्यवस्था का हाल जाना.
- नगर कोतवाली से डीजी साइकिल पर सवार होकर पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी के साथ पेट्रोलिंग की.
- डीजी जी.एल.मीना महिला अस्पताल, पीपल तिराहा, भरत मिलाप चौराहा होते हुए महाराजगंज पुलिस चौकी पहुंचे.
- एकता चौराहे पर डीजी ने दुकानदारों का हालचाल जाना और उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली.