गोण्डा: कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूपी सरकार ने भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 55 घंटे का लॉकडाउन किया है. गोण्डा में नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने रविवार को जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल, सीडीओ शशांक त्रिपाठी सहित जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर तीन दिवसीय दौरे पर गोण्डा आए हुए हैं.
समीक्षा बैठक के दौरान जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निर्देश दिए गए. साफ-सफाई और सैनिटाजेशन का भी खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है. बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए उससे जुड़े अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ कोविड-एल 2 हॉस्पिटल और एससीपीएम का निरीक्षण किया. वहां पर कोविड मरीजों के लिए किए गए इन्तजामों का जायजा लिया गया. वही एल 1 पडरीकृपाल का निरीक्षण भी किया गया है. निरीक्षण के लिए पहुंचे नोडल अधिकारी ने एससीपीएम के डॉ. ओएन पाण्डेय से अस्तपाल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या व क्षमता के बारे में पूछा. इस पर डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान में उनके अस्तपाल में 12 कोरोना मरीज भर्ती हैं. जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि हॉस्पिटल की क्षमता 300 मरीजों की है, जिसमें से जिला प्रशासन द्वारा 250 मरीजों के लिए अस्पताल को अधिगृहीत किया जा चुका है.
जिलाधिकारी ने दिया अस्पताल व्यवस्थाओं का ब्योरा
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल में वर्तमान में कुल 8 वेन्टीलेटर हैं, जिनमें दो वेन्टीलेटर को सीरियस स्थिति में आने वाले कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करा दिया गया है. निरीक्षण के दौरान ही नोडल अधिकारी ने डॉक्टर से कोरोना मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले अन्य उपायों के बारे में भी पूछा. नोडल अधिकारी ने सीसीटीवी सर्विलान्स रूम में पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों और व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी प्रकार की निर्देशित व जरूरी सावधानियों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये. उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी शेड्यूल और अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली.