गोण्डाःजिले में पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप से चिंतित एनजीटी ने मेडिकल कचरा फैलाने वाले अस्पतालों, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अपने तेवर सख्त कर लिए हैं. एनजीटी ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अधीक्षक को आदेश जारी कर 62 अस्पताल और 40 पैथालॉजी सेंटर पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं.
एनजीटी ने किया अस्पतालों का निरीक्षण
एनजीटी के नए आदेश के बाद मेडिकल कचरा का संचित निस्तारण न करने वाले जिले के 62 अस्पताल और 40 पैथोलॉजी सेंटरों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी कर पर्यावरण शुल्क वसूलने की तैयारी कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों को नोटिस जारी कर खुले में मेडिकल कचरा न फेंके जाने का निर्देश दे रहे हैं.