गोंडाः तरबगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रविवार को झाड़ियों में एक दिन की दुधमुही बच्ची मिली है. ठंड में बच्ची को मां ने झाड़ियों के बीच फेंक दिया. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी, तो लोग झाड़ियों की तरफ बढ़े. बच्ची को झाड़ियों में पड़ी हुई देखकर सभी देख कर दंग रह गए. लोगों ने बच्ची को झाड़ियों से निकलकर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बच्ची को साथ लाकर उपचार शुरू किया. फिलहाल बच्ची की हालत ठीक है और बच्ची इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर इलाज चल रहा है.
झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, स्वास्थ्य विभाग टीम ने बचाई जान
गोंडा जिले में झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली है. राहगीरों ने पुलिस और स्वास्थ विभाग की मामले की जानकारी दी. बच्ची की हालत ठीक है और बच्ची इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर इलाज चल रहा है.
डॉक्टर सतपाल सोनकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झाड़ियों में एक बच्ची जिंदा पड़ी हुई है. सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सतपाल सोनकर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों की टीम की देखरेख में दुधमुही बच्ची का इलाज चल रहा. फिलहाल डॉक्टर के मुताबिक बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है, जैसे ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी बच्ची कोचाइल्ड लाइन भेज दिया जायेगा.
पढ़ेंः रायबरेली जिला अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात शिशु, हड़कंप