गोंडा:नवाबगंज के नंदिनी नगर स्टेडियम (Nandini Nagar Stadium Gonda) में शनिवार को ग्रैंड प्रिक्स नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप 2022 (National Wrestling Championship 2022) का शुभारंभ हुआ. भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने इस तीन दिवसीय कुश्ती चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. इस चैंपियनशिप में सभी वर्गों के टॉप 10 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इसमें प्रतियोगिता में पुरुष और महिला पहलवान प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं देश के कोने-कोने से आए 1200 से अधिक पहलवान इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे.
इस दौरान भाजपा सांसद ने भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाए जाने की मांग पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सिरफिरे लोग ही ऐसा कर रहे हैं. राजनैतिक फायदा लेना ही उनका मकसद है. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि अब हम तो भगवान से मनाते हैं कि उनको कुछ ताकत मिल जाए. हमारी शुभकामना है कि लोग उनको नेता मान लें और उनकी यात्रा सफल हो.