गोंडा: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh 2022 assembly elections) की सुगबुगाहट के बीच पार्टियां वोटरों को लुभाने की कवायद में लग गई हैं. राजनीतिक पार्टियां वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए अब जनता के बीच जा रही हैं. इसी उद्देश्य से सपा की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह (Juhi) रविवार को गोंडा पहुंची. उन्होंने कई विधानसभा क्षेत्रों में जनता को संबोधित करते हुए सपा सरकार के दौरान किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने जनता से सपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की.
गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टॉउनहाल में सपा की ओर से महिलाओं के लिए सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सपा की महिला नेता मौजूद रहीं. कार्यक्रम में जूही सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया. गोंडा सदर सीट के संभावित उम्मीदवार सूरज सिंह के समर्थन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्तमान की योगी सरकार पर जमकर बरसीं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस, बसपा समेत अन्य पार्टियों पर जमकर हमला बोला. सपा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं. इन अपराधों के प्रति सरकार संवेदनहीन है. जब अपराध हो जाते हैं, तब अधिकारियों को बचाया जाता है. बीते महीनों में महिलाओं के साथ अत्याचार हुए हैं.
जूही सिंह ने बीजेपी के कार्यकाल में महंगाई आसमान छूती जा रही है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं. इस सरकार में घर चलाना मुश्किल हो रहा. आने वाले समय में जनता ऐसी संवेदनविहीन सरकार को नकार देगी. सीएम योगी को आड़े हाथो लेते हुए जूही ने कहा प्रदेश के सीएम पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन उन्होंने हटवा लिए.