उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बोले- विश्व की महिलाएं राजनीति में आएं तो दुनिया में मची मार काट खत्म हो जाएगी - गोंडा में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह (MP Kirtivardhan Singh) आज गोंडा में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन (Nari Shakti Vandan Sammelan) में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी त्रासदी का कारण महिलाएं नहीं रहीं. कहा कि महिलाएं आगे आएं को इन परिस्थितियों से बचा जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 8:32 PM IST

गोंडा में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन को संबोधित करते सांसद कीर्तिवर्धन सिंह

गोंडा: जिले में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को पडरीकृपाल ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह पहुंचे. कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट और घर की चाबी दी गई.

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि दुनिया में हो रही इजरायल वार, यूक्रेन वार, प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध इत्यादि त्रासदी का कारण कहीं भी महिलाएं नहीं रही हैं. महिलाएं आगे आईं होतीं तो इन परिस्थितियों से बचा जा सकता था. विश्व में हो रहे नरसंहार को रोकने के लिए महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा. राजनीति में महिलाओं की सहभागिता हमेशा से रही है. इसी कड़ी को मजबूत करने के लिए महिला आरक्षण बिल को भाजपा ने खासा महत्व दिया और नारी शक्ति पर विशेष बल दिया. महिलाएं अपनी शक्ति को पहचान कर आगे आएं तो परिवार, प्रदेश, देश और विश्व उन्नति करेगा और विश्व में शांति कायम रहेगी.

संसद कीर्तिवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में खुद को दिखावा करने के लिए बयान दिए जाते हैं. उसे लोग समझ चुके हैं. सबकी अपनी-अपनी विचारधारा है. विवादित बयान से हमारे वोटर और समाज मजबूत होता जा रहा है. ऐसे लोगों से भविष्य में लोग किनारा कर लेंगे. वहीं, नीतीश के बयान पर कहा कि लोग अपनी-अपनी विचारधारा के हिसाब से बोलते हैं. हिटलर ने भी स्वयं को गलत नहीं माना. वहीं, नीतीश की तुलना सांसद ने हिटलर से की. सांसद ने जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि वे हर उस पॉलिसी योजना के पक्ष में हैं, जहां समाज मजबूत होता हो. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि जातिगत जनगणना होने पर भाजपा पीछे हट रही है तो उन्होंने कहा कि विपक्ष है आरोप लगाना उनका काम है.

यह भी पढ़ें:हिंदूवादी संगठन ने कहा- स्वामी प्रसाद पागल, ऐसे ही भौंकते रहते हैं, जानवर पकड़ने वाली गाड़ी लेकर लखनऊ रवाना

यह भी पढ़ें:नाना पाटेकर थप्पड़ कांड : युवक बोला- माफी मांगने से कुछ नहीं होता, मेरा अपमान हुआ, मैं तो सिर्फ सेल्फी लेना चाहता था

ABOUT THE AUTHOR

...view details