गोंडा: जिले में रविवार को भाजपा द्वारा मोदी @20 कार्यक्रम का आयोजन गांधी पार्क टाउन हॉल में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल पहुंचे, जहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक सहित नेताओं माल्यापर्ण कर स्वागत किया है. इस कार्यक्रम में जिले के कोने कोने से आये भाजपा नेताओं और पाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जगदम्बिका पाल ने लोगों को संबोधित करते कहा कि देश में मोदी जी को सन 1970 से प्रचारक बनकर देश की प्रधानमंत्री की सीट पर पहुंचे. हम लोगों ने उनको अपना नेता चुना. हम लोगो को गर्व है. मोदी जी को जनता ने प्रधानमंत्री बना कर भेजा तो उन्होंने सबसे पहले संसद में पहुंचकर अपने सर को झुकाकर दंडवत प्रणाम किया. आज तक किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया.
इसे भी पढ़ेंःयूपी में बढ़ी बिजली कटौती, शहरों से गांवों तक आपूर्ति प्रभावित