उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में सांसद बृजभूषण का बयान, कांग्रेस मजबूत हो और लोकतंत्र में सशक्त विपक्ष होना जरूरी - नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप

गोंडा में आयोजित नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप फाइनल में सांसद बृजभूषण सिंह शामिल हुए. उन्होंने विजेता पहलवानों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि (MP BrijBhushan singh Statement in Gonda) लोकतंत्र में सशक्त विपक्ष का होना बहुत जरूरी है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 9:15 AM IST

गोंडा: जिले में तीन दिवसीय ग्रैंड प्रिक्स ओपन कुश्ती चैंपियनशिप (Gonda National Wrestling Championship Final) का आयोजन किया गया था. सोमवार को चैंपियनशिप का समापन हो गया. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और विजेता को मेडल देकर उनका उत्साह बढ़ाया.

नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के आखिरी दिन (Grand Prix Open Wrestling Championship in Gonda) महिलाओं के अंडर 15/20 प्री स्टाइल कुश्ती के 39 किलो वजन वर्ग में सरावनी महाराष्ट्र गोल्ड, आयुषी हरियाणा सिल्वर, कशिश राजस्थान कांस्य, अक्षरा दिल्ली कांस्य शामिल हैं. वहीं, अंडर 15 के 33 किलो वजन वर्ग में महेन्थ हरियाणा गोल्ड, वैभवी महाराष्ट्र सिल्वर, विद्यवेन गूजरात कांस्य और अंडर 15 के 36 किलो वजन वर्ग में तनिया यूपी गोल्ड, हिमानी हरियाणा सिल्वर तनिशा हरियाणा कांस्य ,प्रीती हरियाणा कांस्य मिला है. अंडर 15 के 42 किलो वजन वर्ग में रितूजा महाराष्ट्र गोल्ड, कोमल हरियाणा सिल्वर, राजबाला हरियाणा कांस्य और दिपांशी हरियाणा कास्य पदक जीता है. अंडर 15 के 50 किलो वजन वर्ग में एकता राजस्थान गोल्ड मनजीत, हरियाणा सिल्वर खुशी, हरियाणा कांस्य दृष्टि दिल्ली कांस्य पदक मिला है. इस तरह से अलग-अलग वजन के खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किया है.

मीडिया से बात करते सांसद बृजभूषण सिंह

विजेताओं को सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया और सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने चैंपियनशिप समापन की घोषणा की. इस मौके पर अपने छोटे भाई के साथ मिलकर उन्होंने झंडे को उतारा और सभी को धन्यवाद दिया.

गोंडा में नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप


पढ़ें-उतरौला दंगा मामलाः दो पूर्व चेयरमैन समेत 41 लोगों को 5-5 साल की सजा

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (MP BrijBhushan singh) ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसका आयोजन खेल मंत्रालय और साईं के सहयोग से कराया गया. ग्रांड प्रिक्स के जरिए महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की वजह से हुआ है. वहीं, बृजभूषण ने गुजरात में मोरबी ब्रिज टूटने के मामले में कांग्रेस के सवाल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के मांग करने का तरीका है और मलिकार्जुन खड़गे ने जो रिटायर्ड जज से जांच की बात कही है. वह कोई बड़ी बात नहीं है. सरकार उसकी न्यायिक जांच करा सकती है. केरल में धर्मांतरण मामले पर बृजभूषण बोले कि विदेशी आक्रांताओं ने तलवार के बल पर बहुत हिंदुओं का धर्मांतरण किया है और आज भी यह सिलसिला चल रहा है.

पढ़ें-ग्रेनो में सीएम योगी ने डेटा सेंटर का किया उद्घाटन, 39 हजार करोड़ का होगा निवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details