गोंडा: जिले में तीन दिवसीय ग्रैंड प्रिक्स ओपन कुश्ती चैंपियनशिप (Gonda National Wrestling Championship Final) का आयोजन किया गया था. सोमवार को चैंपियनशिप का समापन हो गया. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और विजेता को मेडल देकर उनका उत्साह बढ़ाया.
नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के आखिरी दिन (Grand Prix Open Wrestling Championship in Gonda) महिलाओं के अंडर 15/20 प्री स्टाइल कुश्ती के 39 किलो वजन वर्ग में सरावनी महाराष्ट्र गोल्ड, आयुषी हरियाणा सिल्वर, कशिश राजस्थान कांस्य, अक्षरा दिल्ली कांस्य शामिल हैं. वहीं, अंडर 15 के 33 किलो वजन वर्ग में महेन्थ हरियाणा गोल्ड, वैभवी महाराष्ट्र सिल्वर, विद्यवेन गूजरात कांस्य और अंडर 15 के 36 किलो वजन वर्ग में तनिया यूपी गोल्ड, हिमानी हरियाणा सिल्वर तनिशा हरियाणा कांस्य ,प्रीती हरियाणा कांस्य मिला है. अंडर 15 के 42 किलो वजन वर्ग में रितूजा महाराष्ट्र गोल्ड, कोमल हरियाणा सिल्वर, राजबाला हरियाणा कांस्य और दिपांशी हरियाणा कास्य पदक जीता है. अंडर 15 के 50 किलो वजन वर्ग में एकता राजस्थान गोल्ड मनजीत, हरियाणा सिल्वर खुशी, हरियाणा कांस्य दृष्टि दिल्ली कांस्य पदक मिला है. इस तरह से अलग-अलग वजन के खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किया है.
विजेताओं को सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया और सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने चैंपियनशिप समापन की घोषणा की. इस मौके पर अपने छोटे भाई के साथ मिलकर उन्होंने झंडे को उतारा और सभी को धन्यवाद दिया.