उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब सांसद बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव को बताया मिलावटखोरों का राजा - Ramdev is emperor and king of adulterants

गोंडा में एक कार्यक्रम में पहुंचे सांसद बृजभूषण सिंह ने रामदेव बाबा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बाबा रामदेव को मिलावटखोरों का सम्राट बताया. वहीं, रामदेव के लीगल नोटिस पर कहा कि कुछ हो जाए मैं जमानत नहीं कराऊंगा, देश हित में जेल जाने को तैयार हूं.

सांसद बृजभूषण सिंह
सांसद बृजभूषण सिंह

By

Published : Nov 30, 2022, 4:08 PM IST

गोंडा:भाजपा सांसद बृजभूषण के निशाने पर लगातार योग गुरु बाबा रामदेव हैं. सांसद आए दिन बाबा रामदेव को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. सांसद लगातार पतंजलि के उत्पादों का विरोध कर रहे हैं, विशेषकर पतंजलि के देशी घी का. इस पर पतंजलि की तरफ से लीगल नोटिस भी भेजा गया है. इसी कड़ी में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में बुधवार को पहुंचे भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह कहा कि रामदेव मिलावटखोरों का सम्राट और राजा है.

सांसद बृजभूषण सिंह

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव द्वारा दी गई लीगल नोटिस का जिक्र किया. सांसद ने कहा कि 'मैं किसानों, संतो और देशवासियों के हित में जेल जाने को तैयार हूं. लेकिन, मैं जमानत नहीं कराऊंगा. मुझे देश के संविधान और न्यायालय पर भरोसा है. अगर देश हित में देश जेल जाना पड़ा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.'

सांसद बृजभूषण सिंह यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि 'बाबा रामदेव की मति(बुद्धि) भ्रष्ट हो गई है. वह महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं. रामदेव मिलावटखोरों का सम्राट और राजा है. रामदेव के पठ्ठे नकली मिठाई भी बेचते हैं. यह मिठाई कानपुर से गोरखपुर तक बेची जा रही है. भाजपा सांसद ने सरकार से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि रामदेव ने अपने प्रोडक्ट पर जजिया कर लगा रखा है.'

सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि 'महर्षि पतंजलि की धरती पर संत जुटेंगे और संत ही निर्णय लेंगे की आगे क्या होना चाहिए. मैं पतंजलि की भूमि से संतों का आवाहन करता हूं और अब बाबा रामदेव के खिलाफ देश भर में आंदोलन खड़ा होगा. इस आंदोलन को मैं देश के लोगों और संतो को समर्पित करता हूं.'


यह भी पढ़ें: सांसद बृजभूषण सिंह बोले-बाबा रामदेव की बुद्धि हो गई है भ्रष्ट, गलत योग करवाने से कई लोगों की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details