गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव जीतने के बाद WFI के नव निर्वाचित अध्यक्ष के साथ भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा पहुंचे. इसके पहले उन्होंने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन कर संतों का आशीर्वाद लिया. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नंदिनी नगर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुरानी फेडरेशन को जीत मिली है. 11 माह के ग्रहण के बाद अब कुश्ती शुरू हुई है. कुछ विवादों के बाद WFI का चुनाव चर्चा में आया था. लेकिन, भारी मतों के अंतर से संजय सिंह चुनाव जीते हैं. वहीं, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के फैसले को इनका निजी फैसला बताया. कहा कि ये लोग राजनीति में जाएं, चुनाव लड़ें या कुश्ती लड़े, ये उनका निर्णय है. वहीं यह भी कहा कि जिसने उप राष्ट्रपति का अपमान किया वे मसखरे सांसद हैं. मसखरेपन की वजह से नोकझोंक हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 11 माह पहले शुरू हुआ आंदोलन खिलाड़ियों का नहीं था. इस आंदोलन के पीछे कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग का हाथ था. इसमें कुछ किसान नेता और विपक्ष लगा हुआ था. कुछ खिलाड़ियों का बिना नाम लिए कहा कि बिना ट्रायल के खेलने वाले पहलवानों में दम नहीं है. अब संजय के नेतृत्व में कुश्ती को नई पहचान मिलेगी.