उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव के नकली घी वाले बयान पर सांसद बृजभूषण सिंह ने लिया यूटर्न, जानिए अब क्या कहा... - statements Baba Ramdev fake ghee

सांसद बृजभूषण सिंह नें बाराबंकी में एक कथा पंडाल में पतंजलि घी को नकली बताया था. इस बयान पर सांसद ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि मेरे गांव रामदेव नाम का बनिया घी बेचता है. मैंने उसके घी को नकली बताया था.

etv bharat
सांसद बृजभूषण सिंह

By

Published : Nov 24, 2022, 6:54 PM IST

गोंडा: योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि घी पर सवाल उठाकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह विवादों में आ गए थे. सांसद गुरुवार को महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली गोंडा पहुंचे. जहां उन्होंने पतंजलि देसी घी पर दिए बयान पर यूटर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने गांव के रामदेव बनिया के घी को नकली बताया था.

सांसद ने कहा कि 'यह बयान देने के बाद हमारे पास आचार्य बालकृष्ण का फोन आया था. आचार्य जी ने फोन पर कहा कि आपने हमारे घी को नकली बताया है, लेकिन हमारा घी सबसे शुद्ध है. इस पर मैंने उन्हें बताया कि हमारे गांव में रामदेव नाम का बनिया देसी घी बेचता है. घी तो कोई भी व्यक्ति बेच सकता है.'

जानकारी देते सांसद बृजभूषण सिंह

सांसद ने पतंजलि के नाम से प्रोडक्ट बनाने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 'पतंजलि के नाम से बाबा रामदेव करोड़पति से अरबपति बन गए. बाबा रामदेव कभी ऋषि पतंजलि की जन्मस्थली गोंडा झांकने तक नहीं आएं हैं. पतंजलि के नाम का इस्तेमाल बंद होना चाहिए. पतंजलि के नाम पर यह जो मसाला, दूध, घी और अंडरवियर बनियान बेचने का जो कारोबार चल रहा है. यह सीधे तौर पर महर्षि के नाम का दोहन है. इसलिए महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल बंद होना चाहिए.'

सांसद ने बाबा रामदेव पर प्रहार करते हुए कहा कि 'आप किसकी अनुमित से इस नाम (पतंजलि) का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिनके नाम का इस्तेमाल कर अरबों- खरबों रूपये का व्यापार खड़ा किया है. उनके लिए आपने क्या किया. इस नाम का इस्तेमाल बंद करिए. इस विषय पर कानूनी राय लेने के बाद जनता के सहयोग से बड़ा आंदोलन किया जायेगा.'

बाबा रामदेव के घी के बताया नकली:बाराबंकी जिले में कथा पंडाल में बृजभूषण शरण सिंह ने स्वस्थ और निरोग रहने के बारे में बोलते हुए कहा था कि शरीर में कोई रोग नहीं है. तो उससे धनी व्यक्ति कोई नहीं है. दुर्बल का बच्चा दुर्बल पैदा होता है. स्वस्थ व्यक्ति का बच्चा स्वस्थ पैदा होता है. स्वस्थ रहने के लिए घर में साफ सफाई और दूध-घी का होना जरूरी है. क्योंकि गांव में आसानी से दूध मिल जाता है. उन्होंने कहा था मैं भी भैंस चराने जाता था. बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि भैंस-गाय पालेंगे, तभी शुद्ध दूध और घी मिलेगा, नहीं तो रामदेव का नकली घी खाना पड़ेगा. इस विवादित बयान के बाद पतंजलि बालकृष्ण ने फोन कर विरोध जताया था.

यह भी पढ़ें: राजनीति का केंद्र बनता जा रहा है अयोध्या, शिवसेना नहीं छोड़ना चाहती हिंदुत्व की राह

ABOUT THE AUTHOR

...view details