उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद बृजभूषण सिंह का बयान, सरकार जातिगत जनगणना के पक्ष में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी करें योग - सरकार जातिगत जनगणना के पक्ष में

सांसद बृजभूषण सिंह आज गोंडा (MP Brij Bhushan Singh in gonda) में एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता भ्रमित हैं. (Congress leader is confused) इसलिए राहुल गांधी योगा करें.

Etv Bharat
सांसद बृजभूषण सिंह

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 7:31 PM IST

सांसद बृजभूषण सिंह ने मीडिया को दी जानकारी

गोंडा: जिले में रविवार को एक निजी शोरूम का उद्घाटन करने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कपड़े के शोरूम का विधिवत शुभारंभ किया. वहीं, स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. इसके बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना पर किसी को भी कोई आपत्ति नहीं है. कांग्रेस नेता भ्रमित न हों. राहुल गांधी योगा करें.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता भ्रमित हैं. मैंने पहले ही कहा था कि इंडिया गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता. मैंने उन्हें योगा करने की सलाह दी है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

इसे भी पढ़े-जहां के पहलवानों ने विरोध में बुलंद की आवाज, वहां से चुनाव लड़ सकते हैं सांसद बृजभूषण सिंह

खुद के मंत्री बनने के सवाल पर शायराना जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि चाह नहीं, मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं, मैं देवीपाटन मंडल की सेवा करना चाहता हूं. भाजपा मुझे कैसरगंज से चुनाव लड़ाएगी ऐसा मुझे भरोसा है. वहीं, जातिगत जनगणना पर सांसद ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने वादा किया है, जातिगत जनगणना पर किसी को आपत्ति नहीं है. साथ ही विपक्ष के सवाल पर सांसद ने कहा कि विपक्ष चुनाव का बहाना ना करें. जांच एजेंसियां, ईडी, सीबीआई और पुलिस अपना काम करेंगी. न्यापालिका भी चुनाव में कोई काम बंद तो नहीं करेगी. वो भी ठप नहीं होगा. इसलिए, विपक्ष के पास चुनाव का सिर्फ बहाना है, वह वहीं राग अलापेगी.

यह भी पढ़े-लोन न मिलने पर एसबीआई बैंक के सामने युवक ने की आत्महत्या, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उठाया सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details