गोंडा में सांसद बृजभूषण शरण सिंह. गोंडा:सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में कहा कि डीजे के कारण लोग रात में ठीक से सो नहीं पाते, इसीलिए हादसे बढ़ रहे हैं. साथ ही कहा कि बच्चों का अच्छा पालन पोषण करें. उन्हें दूध उपलब्ध कराएं. देसी गाय का दूध पिलाएं. सड़कों पर घूम रहीं गायों को पालें. सांसद रविवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर पीएसी ग्राउंड में दिव्यांग जन कल्याण और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में बोल रहे थे.
कार्यक्रम में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड से 97 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड और 57 दिव्यांगजनों को सामान्य ट्राई साइकिल वितरित की गई. इसके अलावा अन्य दिव्यांगजनों को भी तमाम उपयोगी उपकरण वितरित किए गए. इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों के समेकित शिक्षा से जुड़े छात्रा-छात्राओं का खेल समारोह भी आयोजन किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा सांसद बृज भूषण शरण बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और उन्होंने दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया.
सांसद ने मंच से दिव्यांग बच्चों को खेल और तमाम विधाओं में जाने की सलाह दी. कहा कि कुछ लोग जन्मजात दिव्यांग हैं तो वहीं कुछ लोग माता-पिता की लापरवाही से दिव्यांग रह जाते हैं. वहीं उन्होंने आए दिन हो रहे सड़क हादसों को भी दिव्यांगता का कारण बताया. कहा कि आजकल देर रात डीजे और तेज आवाज में गाने बजने के चलते लोग सो नहीं पा रहे हैं. नींद पूरी न हो पाने की वजह से हादसे बढ़ रहे हैं. सांसद ने लोगों को असली दूध का सेवन करने की भी सलाह दी. कहा कि मैं बाबा रामदेव के खिलाफ कोई अभियान नहीं चला रहा हूं. घर में गाय पालन करें. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के पीएम बनने से पहले सीएसआर फंड का सही प्रयोग नहीं होता था लेकिन अब ऐसे धन का सदुपयोग हो रहा है.
यह भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य और प्रमोद कृष्णम को बताया जुड़वा भाई, बोले- दोनों दलों के नेता दे रहे अनाप-शनाप बयान
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी के जर्सी वाले बयान पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार, कहा- यह उनके नजरिए का दोष है