गोंडा : कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक निजी शोरूम के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं गारंटी देता हूं सौ प्रतिशत तय है कि टीम इंडिया ही विश्वकप का फाइनल मुकाबला जीतेगी. सांसद ने राहुल गांधी के बीजेपी के जाने वाले बयान पर कहा कि बीजेपी जाने वाली नहीं है. वहीं उन्होंने ममता बनर्जी के टीम इंडिया की जर्सी पर दिए बयान पर भी पलटवार किया.
कार्यक्रम में सांसद बृजभूषण शरण सिंह का स्वागत किया गया. सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह जर्सी का दोष नहीं है, ये ममता बनर्जी के नजरिए का दोष है. जाकी रही भावना जैसी हर मूरत देखी तिन तैसी. वह तुष्टिकरण की राजनीति बंगाल में करती हैं इसीलिए उनको भगवा में ही वही दिखाई देता है. राहुल गांधी द्वारा पांच प्रदेशों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि बीजेपी जाने वाली नहीं है. याद करिए वह समय जब 2 सांसद होते थे और राजीव गांधी की सरकार थी और पार्लियामेंट में मखौल उड़ाया जाता था, कि हम दो हमारे दो का पालन कर रही है.