उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'अखिलेश यादव को देखते हैं तो बिलावल भुट्टो याद आते हैं'

गोण्डा पहुंचे सांसद बृजभूषण सिंह ने अखिलेश यादव के बार-बार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठा रहे सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि अखिलेश को देखते हैं तो हमको बिलावल भुट्टो याद आते हैं.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह.

By

Published : Oct 21, 2019, 11:17 PM IST

गोण्डा:सोमवार को जिला पंचायत सभागार में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की. बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई.

बैठक के बाद सांसद कमलेश तिवारी की हत्या पर पुलिस का बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि एक घटना होने से कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. वहीं अयोध्या मामले पर सांसद ने कहा कि मुस्लिम पक्षकारों का पक्ष कमजोर होने से तारीख को आगे बढ़वाने का प्रयास कर रहे थे. किन्तु भारत का जनमानस यह मन बना चुका है कि फैसला हिंदुओं के पक्ष में आए.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोण्डा में समीक्षा बैठक करते.

अखिलेश की तुलना की बिलावल भुट्टो से
वहीं भाजपा सांसद ने अखिलेश यादव के कानून व्यवस्था पर बार-बार सवाल उठाने कहा कि अखिलेश को देखते हैं तो हमको बिलावल भुट्टो याद आते हैं. प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में सभी दूसरी पार्टियों का अस्तित्व खत्म हो गया है. वह दूसरे नंबर के लिए चुनाव में लड़े. इस चुनाव में फिर भाजपा की ही जीत होगी.

पढे़ं-कमलेश तिवारी हत्याकांड: अखिलेश यादव ने किया योगी सरकार का घेराव, कहा- देखिए मां का बयान

भारत का जनमानस चाहता है कि फैसला हिंदुओं के पक्ष में आए
वहीं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्य मामले पर कहा जिस तरीके से मुस्लिम पक्ष बार-बार तारीख को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. ऐसा लगता है कि मुस्लिम पक्ष कमजोर है, लेकिन इस पर अनुमान नहीं लगाया जा सकता.

उन्होंने कहा कि 5 जजों की बेंच ही फैसला देगी, लेकिन भारत का जनमानस जो है यह मान चुका है कि हिंदुओं के पक्ष में फैसला आएगा. सांसद ने कहा कि हमें भी लगता है कि फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा. पूरा जनमानस तैयारी करके बैठा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details