गोंडा: जिले में परसपुर थाना क्षेत्र में तीन बहनों पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. आरोपी आशीष कुमार उर्फ छोटू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आशीष की मां ने बेटे को निर्दोष बताते हुए मुठभेड़ को झूठा बताया है. आरोपी की मां लक्ष्मी चौरसिया का कहना है कि "पुलिस ने मेरे बेटे को फर्जी तरीके से फंसाया है, जबकि घटना वाले दिन वह अपनी बहन के यहां बहराइच के विश्वेशरगंज गया था. आरोपी की मां ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने परिवार के लोगों को उठा लिया और बेटे को बुलवाया.
गोंडा एसिड अटैक: आरोपी की मां ने बेटे को बताया निर्दोष, सीएम से लगाई न्याय की गुहार - गोंडा समाचार
यूपी के गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया. पुलिस और आरोपी के बीच हुए मुठभेड़ में दबोचे गए आरोपी आशीष की मां ने अपने को बेटे को निर्दोष बताते हुए मुठभेड़ को झूठा बताया है.
आरोपी की मां का कहना है कि "अगर बेटे ने कोई गलत काम किया हो तो सजा दी जाए. बेटे को निर्दोष फंसाया गया तो मैं फांसी लगा लूंगी. आरोपी की मां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिद कर रही है."
पुलिस आरोप को बता रही निराधार
एएसपी महेन्द्र कुमार ने मां के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने बताया कि सीडीआर में सामने आया कि आरोपी आशीष ने मुख्य पीड़िता से कई बार बात की है. छोटी बहन के बयान में भी उसका नाम आया है. उन्होंने बताया कि बहराइच से आते हुए पुलिस टीम की घेराबंदी देख आरोपी ने फायर किया, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी. उन्होंने बताया कि दलित बेटियों पर आरोपी द्वारा एसिड फेंकने के साक्ष्य मिले हैं.