उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: घर में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, मां-बेटी की मौत, 6 घायल - गोंडा में सिलेंडर ब्लास्ट से मां बेटी की मौत

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में सोमवार को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.

etv bharat
गोंडा में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मां-बेटी की मौत.

By

Published : Dec 9, 2019, 9:34 PM IST

गोंडा: यूपी के गोण्डा जिले में ग्यारहवीं का खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से कमरे की छत ढह गई. इससे मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

गोंडा में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मां-बेटी की मौत.

जानें पूरा मामला

  • गोंडा जिले के पैदामी पुरवा में बरसाती मनिहार के घर ग्यारहवीं का खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से मकान की छत धराशायी हो गई.
  • इससे बरसाती की पत्नी 40 वर्षीय अकबरी की मौके पर मौत हो गयी, जबकि बेटी सनम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
  • इस हादसे में तरन्नुम, तब्बसुम, दानिश, सनम, ईजाद घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • जिला अस्पताल के डॉक्टर सुहेल ने बताया कि सभी 40 से 50 प्रतिशत घायल हैं, इलाज जारी है.
  • परिजन शमीउल्ला ने बताया कि मंजर इतना खतरनाक था कि मैं घर नहीं गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details