गोण्डा:कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने और अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए पुलिस एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है. जिले की सीमाओं पर अब तीसरी आंख से निगरानी की जाएगी. इसके लिए उस क्षेत्र की थाना चौकियों पर डीवीआर रखा जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय से की जाएगी. तीसरी आंख का पहरा होने से जिले से सटी बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, अयोध्या और श्रावस्ती सीमाओं से प्रवेश करने वाले वाहनों और व्यक्तियों की पहचान आसानी से की जा सकेगी.
जल्द लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
- शुरुआती दौर में प्रयोग के तौर पर मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर 52 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.
- नगर कोतवाली में कंट्रोल रूम बनाकर पूरे शहर की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
- पुलिस कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी वहीं से उस वाहन को रोकने का निर्देश भी जारी कर देते हैं.
- इसकी सफलता के बाद पुलिस ने अब जिले की सीमाओं पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है.
- बहुत जल्द पड़ोसी जिलों की सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
- इससे सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सड़क हादसों को भी मॉनिटर करने में सुविधा मिलेगी.