गोंडा:जिले में एक के एक बाद दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जब पीड़िता ने शादी करने की बात कही तो दबंग ने घरवालों पर दबाव बनाकर उसकी शादी अलग करवा दी. शादी के बाद भी युवक पीड़िता से लगातार फोन पर बात करता रहा और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. पीड़िता ने जब दोबारा शादी की बात कही तो युवक के घरवाले पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं पीड़िता न्याय के लिए पुलिस विभाग के चक्कर लगा रही है.
गोंडा: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, एसपी से लगाई न्याय की गुहार - crime in gonda
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक महिला के साथ शादी के नाम पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, महिला के साथ शादी के बाद भी दुष्कर्म होता रहा. ऐसे में महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता ने बताया कि गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब उससे शादी करने की बात की गई तो घरवालों पर दबाव बनाकर उसकी शादी दूसरे जगह करवा दिया. जब वह ससुराल से वापस मायके आई तो दोबारा उसने शादी करने के नाम पर संबंध बनाया. इस बीच महिला के ससुराल वालों ने दोबारा उसे बुलाने से इनकार कर दिया.
वहीं आरोपी युवक अब उससे शादी भी नहीं कर रहा है. पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर क्षेत्राधिकारी सदर से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मामला थाना कटरा बाजार से संबंधित है. एक महिला ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है. इसको जांच के लिए कटरा थाने भेजा गया है. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.