टेलीमेडिसिन का लें सहारा, डॉक्टरों के नाम-मोबाइल नम्बर जारी
गोंडा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर लोगों से टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ लेने को कहा है. किसी अन्य हेल्प के लिए एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर सक्रिय है.
गोंडा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही
By
Published : Apr 28, 2021, 2:18 AM IST
गोण्डा: जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत कलेक्ट्रेट में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर और सीएमओ ऑफिस में कन्ट्रोल रूम सक्रिय है. जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि कोविड सम्बन्धी किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट के आईसीसी कमाण्ड सेन्टर- 05262-230125, 230130 व 230185 तथा सीमएओ ऑफिस के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05262-227855 पर काॅल करके जानकारी या सहयोग प्राप्त किया जा सकता है.
जिलाधिकारी ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अपरिहार्य परिस्थितियों में ही बाहर निकलें. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए इमरजेंसी के अतिरिक्त जिला अस्पताल की सामान्य ओपीडी बन्द है. इसलिए स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ उठाएं. घर में ही रहकर अपनी बीमारी से संबंधित डॉक्टर से फोन पर सलाह व दवा आदि की जानकारी लें. उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के 20 डॉक्टरों के नाम और उनके मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. जिन पर काॅल करके टेलीकन्सलटेसन/ टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सीय उपचार एवं सलाह ली जा सकती है.
डॉक्टर
मोबाइल नंबर
डॉक्टर
मोबाइल नंबर
फिजीशियन डॉ. पीके मिश्रा
9415184192
डॉ. रजनीकान्त
8860508322
डॉ. समीर गुप्ता
9936264555
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय शर्मा
9839306717
डॉ. आलोक त्रिपाठी
8874843902
डॉ. विकास सेठी
9336631444
एमबीबीएस डॉ. जितेन्द्र मिश्रा
7572077777
डेन्टल सर्जन डॉ. एसआर गौड़
9415380574
डॉ. शोएब इकबाल
9455208000
जनरल सर्जन डॉ. वीके गुप्ता
9839034964
आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रभुनाथ सिंह
7643033186
डॉ. अविनाश पाण्डेय
8009660099
डॉ. अरुण कुमार मिश्रा
8948478000
डॉ. डीएन सिंह
9799037666
डॉ. विवेक स्वर्णकार
7007823929
ईएनटी सर्जन डॉ. परमानन्द राय
9503699596
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास चन्द्र गुप्ता
9450522045
चेस्ट फिजीशियन डॉ. अहसन जमील
7408123645
डॉ. आरएस गुप्ता
9454109908
डॉ. मोहम्मद जमा
9450551218
डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम टेलीमेडिसिन कराएं इलाज
जिलाधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों की विशेषज्ञता के अनुसार टेलीमेडिसिन के लिए उनके नाम और नम्बर जारी किए गए हैं, जिससे सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक और सांय 04 बजे से सायं 06 बजे तक काॅल करके फोन पर ही चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है.