गोंडा: जिले में मंगलवार को एक मेडिकल छात्र के अपहरण से हड़कंप मच गया. छात्र के परिजनों को अपहरणकर्ताओं ने फोन पर 70 लाख की फिरौती मांगी है. परिजनों से इसकी शिकायत पुलिस से की है. मामला सामने आने के पुलिस की 7 टीमें और स्वाट टीम छात्र की तलाश में जुट गई है. वहीं गुरुवार को विधायक सुभाष त्रिपाठी ने एसपी से मिलकर बच्चे को जल्द से जल्द बरामदगी के लिए कहा है. पुलिस अधीक्षक ने विधायक को आश्वस्त किया कि छात्र को जल्द से जल्द बरामद किया जाएगा. बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र गौरव हलदार 19 जनवरी को होस्टल से निकला था. इसके बाद से लापता हो गया.
छात्र का अपहरण: 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, एसपी से मिले विधायक - Doctor son kidnapped in Gonda,
यूपी के गोंडा जिले में मेडिकल छात्र गौरव हलदार के अपहरण के बाद भी 72 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं, जिसके बाद बहराइच के प्रयागपुर से विधायक सुभाष त्रिपाठी ने छात्र की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे से मुलाकात की है.
![छात्र का अपहरण: 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, एसपी से मिले विधायक kidnapping of medical student](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10329693-817-10329693-1611241639768.jpg)
छात्र का अपहरण
विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि पयागपुर विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला गौरव की बरामदगी अभी तक नहीं हो सकी है. इसी को लेकर वह पुलिस अधीक्षक से मिलने आए थे. एसपी ने उन्होंने बताया कि बच्चे के बरामदगी के लिए 7 टीमें लगाई गई हैं. जल्द से जल्द बच्चे को बरामद किया जाएगा. विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री और डीजीपी से भी मिलकर इस मामले को उनके संज्ञान में लाया है, जिससे कि बच्चे को जल्द से जल्द बरामद किया जाए. इसके लिए एसटीएफ की टीम भी लगाई गई है.