उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने 101 बच्चों को बांटी साइकिल - उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड

यूपी के गोण्डा जिले में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत 101 पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क साइकिल वितरित किए. विधायक ने श्रमिकों से अपील किया कि अपना पंजीकरण कराकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें.

101 पंजीकृत श्रमिक के बच्चों को निःशुल्क साइकिल किया वितरित
101 पंजीकृत श्रमिक के बच्चों को निःशुल्क साइकिल किया वितरित

By

Published : Dec 31, 2020, 8:21 PM IST

गोण्डा:जिले में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित 'संत रविदास शिक्षा सहायता योजना' के अन्तर्गत श्रमिकों के बच्चों को हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त अगली कक्षा में प्रवेश करने पर साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने 101 लाभार्थियों को साइकिल वितरित की.

'योजना का पारदर्शी रूप से मिले लाभ'
सदर विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा मजदूरों को शीघ्र और पारदर्शी रूप से योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की है. श्रमिक बन्धु श्रम कार्यालय में आवेदन-पत्र जमाकर योजनाओं का लाभ लें. इस मौके पर उन्होंने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल वितरित हेतु श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में लोगों में मेल-मिलाप की भावना को बल मिलेगा और मिशन शक्ति से बेटियों को अपने अधिकार और समाज में बेटा-बेटी में समानता और बेटियों को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक होगी.

श्रमिकों से पंजीकरण करने की अपील
इस अवसर पर उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल रचना केसरवानी द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए लागू योजनाएं, पंजीकरण, हितलाभ प्राप्ति सम्बन्धी प्रक्रिया के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया. श्रमिकों से अपील की गयी कि अपना पंजीकरण कराकर विभिन्न योजनाओं का हितलाभ प्राप्त करें. श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि गोण्डा जिले के 9 हजार 572 श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 6.5 करोड़ के हितलाभ वितरण संबंधी स्वीकृति-पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित गोण्डा ने किया. इस अवसर पर सूर्यभान, पूनम खरे, लाल चन्द्र विश्वकर्मा, राम नारायन, अनुराग सक्सेना, अष्टभुजा गिरी, अजय कुमार सिंह, नूर मोहम्मद और चन्द्रेश यादव आदि समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details