गोण्डा: जिले में समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिशन प्रेरणा की मंडलीय कार्यशाला एक मैरिज हॉल में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश विजय किरण आनंद और विशेष अतिथि के रूप में देवीपाटन मंडल के कमिश्नर महेंद्र कुमार पहुंचे. मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया.
मंडलीय कार्यशाला में गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिले के जिलाधिकारी, एडीएम, मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले अध्यापक उपस्थित रहे. कार्यशाला में मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे, जिससे देवीपाटन मंडल व उत्तर प्रदेश की शिक्षा को बेहतर बनाया जा सके. इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर बनाए गए गोण्डा के रवि प्रताप सिंह द्वारा बनाई गई बुकलेट का मुख्य अतिथि विजय किरण आनंद और कमिश्नर महेंद्र कुमार ने विमोचन कर बधाई दी.