गोण्डा: घटना जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के पास की है. यहां एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
गोण्डा: लापता युवक का शव मिला, कार्रवाई में जुटी पुलिस - गोण्डा की खबर
यूपी के गोंडा जिले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है.
लापता युवक का शव मिला
युवक के शव मिलने से सनसनी
- जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के पास एक युवक का शव मिला है.
- शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- करनैलगंज थाने से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मृतक युवक की पहचान करनैलगंज के सकरा गांव के निवासी 40 वर्षीय शाहिद रजा के रूप में हुई है.
- मिली जानकारी के अनुसार युवक मंगलवार की देर शाम घर से निकला था और रात में घर वापस नहीं पहुंचा.
- फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा-लखनऊ मार्ग पर बैंक के पास एक युवक का शव मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है. परिजन किसी रंजिश होने से भी मना कर रहे हैं .पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.