गोंडा:जिले में उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक सुनील शुक्ला का गांव में कथा सुनने के दौरान कुछ लोगों से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि गोंडा जिले में उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 1 फरवरी रात के समय 22 वर्षीय युवक सुनील शुक्ला गांव में कथा सुनने गया था. रास्ते में कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान आरोपी युवकों ने सुनील को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में पीड़ित घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.