गोंडा: जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा स्थित राम जानकी मंदिर के महंत को रात में सोते समय गोली मार दी गई. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए. गंभीर हालत मे महंत को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से फिर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. मंदिर के महंत पर जानलेवा हमले की खबर से जिले में हड़कंप मच गया है.
गोंडा: बदमाशों ने राम जानकी मंदिर के महंत को मारी गोली
10:30 October 11
गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा गांव में महर्षि उद्दालक का आश्रम है. इसी आश्रम में राम जानकी का प्राचीन मंदिर बना हुआ है. बाबा सम्राट दास यहां के महंत हैं. शनिवार की रात जब वह मंदिर परिसर में सो रहे थे तो अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. महंत सम्राट दास को बेहद नजदीक से गोली मारी गई है. गोली उनके कंधे पर लगी है. वहीं गोली चलने का आवाज सुनकर जब आसपास के लोग जगे, तब तक हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. आनन-फानन में महंत को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और वारदात की छानबीन की जा रही है. प्रारंभिक पड़ताल में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंदिर के नाम से करोड़ों रुपये की जमीन है और इसी जमीन पर भू माफियाओं की नजर है. कुछ दिन पहले भी इसी जमीन के लेकर बाबा और गांव के ही कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद बाबा को पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी. बाबा के सुरक्षा में दो होमगार्ड जवानों को लगाया गया था. फिलहाल महंत की तहरीर पर गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि राम जानकी मंदिर के महंत सम्राट दास की रात करीब दो बजे गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. महंत को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां से डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर किया है. महंत की हालत ठीक है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने महंत की तहरीर पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है. नामजद किए गए दो आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और सतर्कता बरती जा रही है.